Properties of metal (धातु के गुण )
Question 1. धातु किसे कहते हैं ?
Answer- एक खनिज पदार्थ है इंजीनियरिंग के सभी कार्य इसी पर आधारित है बड़ी से बड़ी मशीन से लेकर छोटे -से -छोटा पार्ट धातु का बना होता है।
Question 2 . धात में कौन-कौन से गुण होते हैं?
Answer- भौतिक गुण ।
यांत्रिक गुण ।
रासायनिक गुण।
Question 3 .धातु के भौतिक विषयों से आप क्या जानते हैं?
Answer- धातुँ की वह गुण जिनसे उसके रंग, भार,बनावट,चमक आदि का ज्ञान होता है भौतिक गुण कहलाते हैं
Question 4. धात के यांत्रिक गुणों के विषय में आप क्या जानते हैं ?
Answer- धातु के वह गुण जिनसे उनकी कठोरता,भगवता, तन्यता, समर्पण आदि का ज्ञान होता है यांत्रिक गुण कहलाते हैं।
Question 5. धातु के रासायनिक गुणों के विषय में आप क्या जानते हैं?
Answer- धातु के वह गुण जिनके द्वारा वह किसी दूसरे मूल पदार्थ से क्रिया प्रतिज्ञा करता है रासायनिक गुण कहलाता है।
Question 6. धातु की कठोरता के विषय में आप क्या जानते हैं ?
Answer- धातु का हुआ बोल जिसके कारण वह आसानी से किसने वह कटनी में विरोध करता है उसे धातु की कठोरता कहते हैं ।
Question 7. धातु की धातु धातुवर्ध्यता के विषय में आप क्या जानते हैं?
Answer - धातु का हुआ गुण जिसके कारण उसे रोलकर या पीटकर बीना टूटे चादरों में परिवर्तित किया जा सके।
Question 8. धातु की तन्यता के विषय में आप क्या समझते हैं ?
Answer -जिसके कारण धातु को खींचकर बिना टूटे तारे बनाए जा सके उस तन्यता कहते हैं।
Question 9. धातु की भंगुरता से आप क्या समझते हैं ?
Answer -धातु का वह गुण जिसके कारण उसे चोट द्वारा टुकड़ों या पाउडर के रूप में परिवर्तित किया जा सके उसे भंगुरता कहते हैं
Question 10. धातु के चीमड़पन के विषय में आप क्या जानते हैं
Answer - धातु का वह गुण जिसके कारण उसे मोड़ने या मरोड़ने पर न टूटे।
0 टिप्पणियाँ